Mar 13, 2025, 12:34 PM IST

तगड़े बजट वाली इन 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बंटाधार

Saubhagya Gupta

Once Upon a Time in Mumbaai Dobara 100 करोड़ के बजट में बनी पर इसने दुनियाभर में सिर्फ 80 करोड़ की कमाई की थी.

Mohenjo Daro 138 करोड़ के बजट में बनी थी पर इसने सिर्फ 74 करोड़ की ही कमाई की.

Jagga Jasoos का बजट 131 करोड़ का था पर कुल कमाई 69 करोड़ ही कर पाई थी.

Laal Singh Chaddha 180 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी थी पर ये केवल 50 रुपये ही जुटा पाई.

Ganpath का बजट 150-200 करोड़ था पर फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. इसने केवल 13 करोड़ कमाए थे.

Thugs of Hindostan का बजट 220 करोड़ था. इसमें आमिर और बिग बी जैसे सितारे थे पर ये बुरी तरह से फ्लॉप रही.

Samrat Prithviraj का बजट 175 करोड़ था लेकिन इसने केवल 64 करोड़ कमाए थे. ये कई विवादों में भी रही है.

Jab Harry Met Sejal बुरी तरह फ्लॉप रही. इसका बजट 119 करोड़ था पर इसने 80 करोड़ ही कमाए थे.

Rangoon 60 करोड़ में बनी थी पर इस फिल्म ने 28 करोड़ की कमाई की थी.

Bombay Velvet का बजट 118 करोड़ था. ये सिर्फ 30 करोड़ की कमाई कर पाई.