Apr 26, 2024, 09:09 AM IST

Chamkila-Sidhhu समेत इन 10 पंजाबी सिंगर्स ने कम उम्र में गवांई जान

Jyoti Verma

इन दिनों पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म चमकीला काफी चर्चा में है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि सिंगर की 28 साल की उम्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

शुभदीप सिंह सिद्धू यानी की सिद्धू मूसे वाला फेमस पंजाबी सिंगर हुआ करते थे. साल 2022 में उनकी 29 साल की उम्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मनिन्दर सिंह मगा जो अपने पंजाबी गानों के लिए फेमस थे, उन्होंने भी बेहद कम उम्र में अपनी जान गंवा दी. लिवर में इन्फेक्शन के चलते उनका निधन हो गया था.

फेमस पंजाबी सिंगर दिलशाद अख्तर की भी गोली मारकर हत्या की गई थी. एक इवेंट में उन्होंने डीएसपी की गाने की रीक्वेस्ट को ठुकरा दिया था, क्योंकि वह किसी दूसरे सिंगर का गाना गाने को कह रहा था, जिसके बाद डीएसपी ने दिलशाद को गोली मार दी थी.

सिंगर कुलविंदर ढिल्लों ने सुपरहिट एल्बम कचेरियन च मेले लगदे से की थी. कुलविंदर की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. 

अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया के विनर इशमीत सिंह भी पंजाब से थे. इशमीत की मौत मालदीव में हुई थी, जब वो बस 19 साल के थे. वह वहां एक कॉन्सर्ट के लिए गए थे. उनकी बॉडी स्वीमिंग पुल में मिली थी और आज भी उनकी मौत के कारणों का पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है. 

राज ब्रार जो अपने बेहतरीन पंजाबी गानों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने महज 44 साल की उम्र में अपनी जान गंवा दी थी. 

सिंगर दिलजान जो पंजाब के एक राइजिंग स्टार थे. उन्होंने सुर क्षेत्र और आवाज पंजाब दी से पहचान हासिल की और कई गाने गाए. हालांकि एक रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई थी. 

कुलदीप राल, जो कुली के नाम से पंजाब में फेमस थे. उनकी बेहद कम उम्र में ब्रेन ट्यूमर के कारण मौत हो गई थी. 

सोनी पाबला जो अपने गाने गल दिल दी के फेमस थे. हालांकि एक इवेंट में परफॉर्मेंस के दौरान उनकी महज 30 साल में मौत हो गई.