Oct 17, 2023, 11:21 AM IST
कल्कि कोचलिन की फिल्म मार्गरिटा विद स्ट्रा में एक्ट्रेस ने सेरेब्रल पाल्सी पीड़ित का रोल अदा किया है, जिसे एक पाकिस्तानी अंधी से प्यार हो जाता है और वह उसके प्यार में पागल हो जाती है. इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फिल्म कपूर एंड सन्स में आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आए हैं. फिल्म में फवाद खान ने समलैंगिक लड़के राहुल का रोल अदा किया है. जो कि अपने परिवार से अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में काफी वक्त तक छुपाता है. हालांकि बाद में पता चलने पर परिवार वाले उसे अपना लेते हैं.
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो भी समलैंगिक कहानी है. जिसमें भूमि और राजकुमार की अपनी सच्चाई को छुपाने के लिए एक दूसरे से शादी कर लेते हैं. इस फिल्म को काफी सराहना मिली है.
फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी भी कुछ ऐसी ही कहानी है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना को एक ट्रांसजेंडर से प्यार हो जाता है. फिल्म में वाणी कपूर ने ट्रांस वुमेन का रोल अदा किया है.
आयुष्मान खुराना की दूसरी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में उनके साथ जितेंद्र कुमार नजर आए हैं. इस फिल्म में दोनों ने बतौर कपल रोल अदा किया है. फिल्म दो लड़कों की लव स्टोरी है, जो अपने परिवार से प्यार के लिए लड़ते हैं.
फायर फिल्म में दो लड़कियों के प्यार की कहानी को दिखाया गया था. साल 1996 में रिलीज फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास ने मुख्य भूमिका अदा की थी. यह फिल्म उस दौरान बनी थी, जब समाज शायद इसे स्वीकार करने को भी तैयार नहीं था.