Oct 7, 2023, 10:26 AM IST

Netflix पर देखें दिल दहला देने वाली रियल लाइफ पर बनी ये 5 डॉक्यूमेंट्री फिल्में

Jyoti Verma

हाउस ऑफ सीक्रेट्स- द बुराड़ी डेथ एक असल जिंदगी पर आधारित कहानी है, जो कि दिल्ली के बुराड़ी की है. जहां पर एक ही परिवार के 11 सदस्यों की एक साथ मौत हो गई थी. इस कहानी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

चंद्रकांत झा नाम के सीरियल किलर पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म इंडियन प्रीडेटर- द बुचर ऑफ दिल्ली है. यह एक दिल दहला देने वाली कहानी है. यह कहानी साल 2006 और 2007 की है, जब इस शख्स के द्वारा कई लोगों की हत्या की गई थी. इस फिल्म को दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

डॉक्यूमेंट्री फिल्म इंडियन प्रीडेटर- मर्डर इन ए कोर्ट रूम अक्कू यादव पर आधारित है. जिसकने 40 से ज्यादा महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. यह एक ऐसी कहानी है, जिसे लोगों ने हिला कर रख दिया था.

मुंबई माफिया पुलिस बनाम अंडरवर्ल्ड एक बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जो कि 90 के दशक की कहानी है. इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड और मुंबई पुलिस के बारे में दिखाया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

द हंट फॉर वीरप्पन भी नेटफ्लिक्स की मस्ट वॉच्ड डॉक्यूमेंट्री फिल्म गै. इस फिल्म में वीरप्पन की कहानी को दिखाया गया है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस काफी मशक्कत करती है. इसमें कुल 4 एपिसोड है.