Dec 29, 2023, 08:53 AM IST

बिना इंटरवल के बनी ये 6 फिल्में

Jyoti Verma

साल 1969 में रिलीज यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म इत्तेफाक एक सस्पेंस थ्रिलर है. जिसमें एक मर्डर मिस्ट्री के बारे में दिखाया गया है. फिल्म को बिना किसी भी रुकावट के आप इंजॉय कर  सकते हैं, क्योंकि इसमें एक भी इंटरवल नहीं है.

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी किरण राव के द्वारा निर्देशित फिल्म धोबी घाट 2010 में आई थी. इस फिल्म में एक भी इंटरवल नहीं था.

साल 2011 में आई फिल्म दिल्ली बेली एक ब्लैक कॉमेडी है. दर्शकों को इस फिल्म ने अपनी अलग कहानी से बांधे रखा. इस फिल्म में भी इंटरवल नहीं है.

वॉर्निंग फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह द्वारा किया गया था. फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसे आप बिना ब्रेक के एंजॉय कर सकते हैं.

साल 2022 में रिलीज फिल्म कनेक्ट में नयनतारा नजर आई हैं और यह फिल्म मॉर्डर समय में लोगों के रिश्ते के बारे में है. इस फिल्म को बिना ब्रेक एंजॉय किया जा सकता है.

ट्रैप्ड साल 2016 में रिलीज विक्रमादित्य मोटवानी की शानदार फिल्मों में से है. यह फिल्म एक व्यक्ति के बारे में है, जो बिल्डिंग में फंस जाता है. इस फिल्म को बिना रुकावट के यानी की बिना इंटरवल के एंजॉय कर सकते हैं.