Nov 24, 2023, 01:34 PM IST

इन 7 एक्टर्स की स्ट्रगल की कहानी सुन आ जाएंगे आंखों में आंसू, खाने को भी नहीं थे जेब में पैसे

Jyoti Verma

एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा था, जब वह अपने सबसे लोवेस्ट फेज पर थे. उन्होंने बताया कि मेरे पास पैसे नहीं थे, मेरे बैंक खाते में बस 18 रुपये थे. उन्होंने कहा कि एक छोटे से रोल के लिए कॉल आया जिसके लिए 3000 मिलने थे. आगे बोले मैं कभी भी उस तरह की भूमिका नहीं निभाना चाहता था, लेकिन मैंने किया और दिल वहां नहीं था, मैं टेक में लड़खड़ा रहा था.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं, लेकिन वो एक किसान परिवार से आते हैं. हालांकि उनका करियर शुरुआती वक्त में काफी मुश्किलों से भरा रहा. उन्होंने चपरासी और केमिस्ट की दुकान पर काम किया. उसके बाद धीरे धीरे कर छोटे छोटे किरदारों से फिल्मों में काम किया और नाम कमाया. 

एक्टर अनिल कपूर ने भी एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि मुंबई में वे राज कपूर के गैराज में अपनी फैमिली साथ रहा करते थे. फिल्म वो सात दिन के बाद बड़े एक्टर बन गए थे. 

एक्टर बोमन ईरानी ताज होटल में एक वेटर का काम करते थे. हालांकि उस होटल में उन्हें किसी ने एक थप्पड़ मारा था, जिसके बाद उन्होंने बड़ा आदमी बनने का सोचा था और आज वो फिल्म इंडस्ट्री के सफल एक्टर हैं. 

अरशद वारसी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन उनके संघर्ष के दिनों की बात की जाए तो वह कॉस्मेटिक का सामान घर घर बेचा करते थे. उसके बाद धीरे धीरे उन्होंने अपने लिए बॉलीवुड का रास्ता तय कर सफलता हासिल की. 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर रजनीकांत बस कंडक्टर और कुली का काम कर चुके हैं. यहां तक कि एक वक्त पर उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे, तब उन्होंने कारपेंटर का भी काम किया. हालांकि कन्नड़ नाटकों में काम मिलने के बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना कब्जा जमाया. 

एक्टर संजय मिश्रा अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि फिल्मों में काम के दौरान उन्होंने मुश्किल दिनों का सामना किया और ठेले पर आमलेट भी बनाया.