Apr 12, 2024, 10:59 AM IST

बतौर प्रोड्यूसर फेल हुए ये 7 एक्टर्स, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं इनकी फिल्में

Jyoti Verma

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो बतौर निर्माता सफर रहे हैं, जैसे कि आमिर खान, शाहरुख खान, आलिया भट्ट और कंगना रनौत हैं, जो बतौर निर्माता सक्सेसफुल रहे हैं. 

हालांकि इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स भी हैं, जो बतौर निर्माता असफल रहे हैं. इस लिस्ट में कई कलाकारों का नाम शामिल है. 

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 90 के दशक में अपनी प्रोडक्शन कंपनी एबीसीएल कॉर्प लिमिटेड लॉन्च की, लेकिन कंपनी दिवालिया हो गई और इसे बंद करना पड़ा था. 

सुनील शेट्टी ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट शुरू की थी. इसमें ब्लॉकबस्टर भागम भाग बनने के बाद कई फिल्में लगातार फ्लॉप रही थीं, जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया.

राजपाल यादव ने श्री नौरांग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था और इसमें अता पता लापता फिल्म बनाई थी. यह बहुत बड़ी फ्लॉप रह थी. एक्टर 5 करोड़ लोन न दे पाने के कारण जेल भी गए थे. 

एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने अपने बैनर मनीषा कोइराला मूवीज इमेजेज में पैसा वसूल का निर्माण किया था, जिसमें उनके साथ सुष्मिता सेन नजर आईं थी. हालांकि फिल्म असफल रही और कंपनी बंद हो गई. 

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट से पहले, शाहरुख खान ने जूही चावला के साथ ड्रीमज़ अनलिमिटेड नाम के एक प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी  और उन्होंने कुछ फिल्में बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं.  इसके बाद दोनों ने कंपनी को नया नाम दिया. 

अमीषा पटेल ने अपने नाम का प्रोडक्शन हाउस 2011 में शुरू किया था. उन्होंने इसमें कई फिल्में बनाई, लेकिन फ्लॉप रही, जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया था.