Apr 20, 2025, 11:38 AM IST

ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं सेल्फ मेड स्टार, चलाती हैं करोड़ों का बिजनेस

Jyoti Verma

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस होने के अलावा वह करोड़ों का बिजनेस भी चलाती हैं. एक्ट्रेस एक प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं और इसके अलावा वह हेयर ब्रांड का बिजनेस भी चलाती हैं. जिससे वह हर साल करोड़ों कमाती हैं.

लिस्ट में कृति सेनन का नाम भी शामिल है. जिन्होंने हाल ही में एक प्रोडक्शन हाउस खोला है. इसमें उन्होंने पहली फिल्म दो पत्ती तैयार की. इसके अलावा वह पॉपुलर कॉस्मेटिक ब्रांड हाइफन की मालकिन हैं. जिससे वह हर साल करोड़ों का मुनाफा पाती हैं.

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है. वह भी कॉस्मेटिक ब्रांड की मालकिन हैं और इससे वह खूब कमाई करती हैं.

एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्मों के अलावा अपने कॉस्मेटिक ब्रांड से खूब नोट छापती हैं. उनका कॉस्मेटिक ब्रांड के ब्यूटी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.

अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्ज की मालकिन हैं. इसके अलावा वह क्लोदिंग ब्रांड की सह मालिक हैं. 

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी वेलनेस ऐप और आईओएसआईएस स्पा की संस्थापक हैं. आईओएसआईएस नामक एक लग्जरी स्पा है. 

एक्ट्रेस सनी लियोन ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्टारस्ट्रक की को-फाउंडर हैं, जो कि क्रूएल्टी फ्री मेकअप ब्रांड है. इससे हर साल एक्ट्रेस करोड़ों की कमाई करती हैं.