Dec 10, 2023, 12:46 PM IST

ये 7 फेमस यूट्यूबर जो बन गए एक्टर, कर रहे करोड़ों की कमाई

Jyoti Verma

यूट्यूबर प्राजक्ता कोली यूट्यूब पर अपने कंटेंट के लिए काफी फेमस हैं. उनका यूट्यूब चैनल है मोस्टली सेन. हालांकि अब वह एक्टिंग भी कर रही हैं. प्राजक्ता नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मिसमैच में लीड रोल में नजर आई हैं. इसके दो सीजन आ चुके हैं. इसके साथ ही वह फिल्म जुग जुग जियो, नियत में नजर आ चुकी हैं. प्राजक्ता फिल्मों और यूट्यूब से करोंड़ों कमाती हैं.

यूट्यूबर भुवन बम आज काफी फेमस हैं. उन्होंने यूट्यूब से अपना करियर शुरू किया था , जिसमें वे फनी कंटेंट बनाया करते थे और अब वे वेब सीरीज ताजा खबर, ढिंढोरा, और फिल्म प्लस माइनस में नजर आ चुके हैं. वे अपनी फिल्मों से और फनी वीडियो से अच्छी खासी रकम कमाते हैं.

शर्ली सेटिया अपने गानों के लिए काफी फेमस हैं. हालांकि उन्होंने सीरीज मस्का से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. 

यूट्यूबर कैरी मिनाटी अपने रोस्टिंग वीडियो के लिए फेमस हैं. उन्होंने फिल्म रनवे 34 के साथ एक्टिंग की शुरुआत की है. यह एक थ्रिलर फिल्म है. 

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कुशा कपिला अपने फनी वीडियो के लिए फेमस हैं. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग और सुखी से एक्टिंग की शुरुआत की है.

कॉमेडी ग्रुप ऑल इंडिया बकचोद के को-फाउंडर रोहन जोशी ने एक यादगार प्रदर्शन दिया. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म बार बार देखो से की. 

यूट्यूबर मल्लिका दुआ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत फिल्म हिंदी मीडियम से की थी.