Feb 7, 2025, 02:45 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही ये फिल्में, लेकिन गाने हुए जबरदस्त हिट

Jyoti Verma

रणबीर कपूर और सोनम कपूर की पहली फिल्म सांवरिया का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था और यह फ्लॉप रही थी. हालांकि इस फिल्म के गानों ने दर्शकों को खासा इंप्रेस किया था. मोंटी शर्मा के संगीत ने हमें माशा अल्लाह और जब से तेरे नैना जैसे जबरदस्त गाने दिए. 

1998 की शाहरुख खान स्टारर फिल्म दिल से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन इस फिल्म में ए.आर रहमान के गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में जिया जले, छैया छैया, दिल रे जैसे जबरदस्त गाने देखने को मिले.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर 2015 की फिल्म तमाशा फ्लॉप हो गई थी. इम्तियाज अली की इस मूवी के गाने तुम साथ हो और मटरगश्ती लोगों को खूब पसंद आए.

ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म गुजारिश 2010 में आई थी और ये फ्लॉप हो गई थी. इस मूवी के गाने तेरा जिक्र, उड़ी उड़ी हिट रहे थे. 

2007 की फिल्म झूम बराबर झूम को खराब रिएक्शन मिला था, लेकिन शंकर-एहसान-लॉय ने इसके गाने तैयार किए थे, जिसमें बोल ना हल्के हल्के और झूम बराबर झूम शामिल हैं, जो हिट रहे थे.

2004 की फिल्म क्यों! हो गया ना फ्लॉप थी, लेकिन लोग आज भी इसके रोमांटिक गानों को पसंद करते हैं, खासकर शंकर-एहसान-लॉय के आओ ना और नो नो को.

इम्तियाज अली की डायरेक्शन फिल्म लैला मजनू 2018 में रिलीज हुई थी. इसके गए काम से, ओ मेरी लैला, हाफिज हाफिज जैसे गाने हिट रहे.