Dec 13, 2024, 03:22 PM IST

इन डायरेक्टर्स के नाम हैं 1000 करोड़ की हिट फिल्में

Jyoti Verma

सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने महज 8 दिनों में 1067 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 

शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान का निर्देशन एटली ने किया था और इस फिल्म ने दुनिया भर में 1,167.3 करोड़ का कलेक्शन किया है. 

फिल्म पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण नजर आए हैं. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और इस फिल्म ने दुनिया भर में कुल 1055 करोड़ का कलेक्शन किया था.  

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी ने दुनिया भर में  1042.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. 

प्रशांत नील के केजीएफ 2 का डायरेक्शन किया था और इस फिल्म ने दुनिया भर में कुल 1215 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल ने 2070.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

एसएस राजामौली की बाहुबली 2 ने भी दुनिया भर में 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. 

बता दें कि एसएस राजामौली इकलौते ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी दो फिल्मों ने 1000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया है.  बाहुबली 2 के अलावा राजामौली की फिल्म आरआरआर ने भी 1000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया है.