Jan 30, 2024, 12:00 PM IST

दिमाग हिला कर रख देंगी ये 8 साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में और सीरीज

Jyoti Verma

ब्रिटिश सीरीज लूथर की रीमेक है रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस. यह सीरीज डीसीपी रुद्रा वीर प्रताप सिंह (अजय देवगन) पर केंद्रित, जो एक सीरियल किलर का पता लगाता है. यह सीरीज अपका दिमाग हिला कर रख देगी.

द गर्ल ऑन द ट्रेन पाउला हॉकिन्स की नॉवेल पर आधारित है. यह एक बेहतरीन सस्पेंस, साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. जो मीरा कपूर (परिणीति चोपड़ा) पर आधारित है, जो कि एक वकील है जिसे भूलने की बीमारी है और एक कार दुर्घटना के बाद तलाक से गुजर रही है.

असुर एक शानदार वेब सीरीज है. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सक्सेसफुल रहे हैं. यह सीरीज वाराणसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस सीरीज की कहानी एक लड़के पर है, जो लगातार कई हत्याएं करता और करवाता है और समय को कलयुग के चरम पर ले जाने की कोशिश करता है. 

गेम ओवर एक गेम डिजाइनर पर है, जो गेम में फंस जाती है. ये एक बेहतरीन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म तमिल और तेलुगु के बाद हिंदी में डब की गई थी. 

भ्रम एक राइटर अलीशा खन्ना(कल्कि कोचलिन) पर आधारित है, जो कि कार दुर्घटना का शिकार हो जाती है, जिसे पीटीएसडी हो जाता है और बाद में शिमला में अपनी बहन के घर पर रहती है. 

आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म तलाश एक दिमाग हिला देने वाली कहानी है. यह कहानी फिल्म में करीना कपूर के मर्डर पर है, जिसकी जांच आमिर खान करता है. 

राधिका आप्टे स्टारर फिल्म फोबिया में दिखाया जाता है कि एक टैक्सी ड्राइवर से जुड़ी एक दर्दनाक घटना को देखने के बाद, महक(राधिका आप्टे) को गंभीर एगोराफोबिया हो जाता है. 

कार्तिक कॉलिंग कार्तिक फरहान अख्तर और दीपिका पादुकोण स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इसकी शुरुआत दोनों के रोमांस से होती है, लेकिन बाद में इसमें थ्रिलर देखने को मिलता है. कार्तिक नारायण (अख्तर द्वारा अभिनीत) एक स्मार्ट लेकिन डरपोक व्यक्ति है जो बचपन के एक ट्रामा से जूझ रहा है.