May 26, 2024, 02:56 PM IST

इन 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बन चुके हैं कई रीमेक, एक मूवी की बनीं 16 कॉपी

Jyoti Verma

भारत की कई ऐसी फिल्में है, जिनकी अलग-अलग भाषाओं में कई कॉपी बनाई गई हैं. 

संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित फिल्म देवदास के अभी तक 16 रीमेक बन चुके हैं. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. 

मलयालम फिल्म दृश्यम के बॉलीवुड में दो रीमेक बने है और कुल मिलाकर इस फिल्म के 7 रीमेक बन चुके हैं. 

नुव्वोस्तानांते नेनोद्दन्ताना एक तेलुगु रोमांटिक फिल्म है और इसका बॉलीवुड में रीमेक रमैया वस्तावैया है. साथ ही इस फिल्म की कुल 7 रीमेक बन चुकी हैं. 

साल 1979 में आई कॉमेडी फिल्म गोलमाल के 6 रीमेक बने हैं. यह फिल्म हिट रही थी. 

चार्ली चैप्लिन तमिल फिल्म है, जिसकी बॉलीवुड में रीमेक फिल्म नो एंट्री है. इसके अलावा चार्ली चैप्लिन की कॉपी कर 6 फिल्में तैयार की गई हैं.

मणिचित्राथाझु मलयालम फिल्म है, जिसके बॉलीवुड और टॉलीवुड समेत कुल 4 रीमेक बन चुके हैं. 

सेतु एक तमिल फिल्म है. सेतु की कॉपी कर बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम तैयार की गई थी और अभी तक इसकी 4 कॉपी बन चुकी हैं. 

सलमान खान स्टारर फिल्म बॉडीगार्ड साउथ की फिल्म बॉडीगार्ड की रीमेक है. इस फिल्म की 4 कॉपी बनाई जा चुकी हैं.