Apr 6, 2025, 12:40 PM IST

बॉलीवुड की ये कमसिन हसीनाएं हैं रियल फाइटर, दिखा चुकी हैं ऑनस्क्रीन मार्शल आर्ट्स का दम

Jyoti Verma

दीपिका पादुकोण ने पठान में अपने एक्शन सीन्स से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने कुछ क्रूर करतब दिखाने के लिए जापानी मार्शल आर्ट जुजुत्सु सीखा था.

कैटरीना कैफ ने टाइगर जिंदा है में अपनी दमदार भूमिका से सभी को प्रभावित किया, जिसमें उन्होंने ऑन-स्क्रीन मार्शल आर्ट के शानदार स्टंट भी दिखाए. 

सिटाडेल हनी बनी में, सामंथा रूथ प्रभु ने मार्शल आर्ट कौशल के माध्यम से लोगों को हैरान कर दिया था. उन्होंने इस फिल्म में एक्शन सीन के लिए मुक्केबाजी भी सीखी थी. 

दिशा पटानी बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस में से एक हैं और वह अपने दैनिक फिटनेस रूटीन में किक बॉक्सिंग करती हैं. 

एक्ट्रेस राधिका मदान ने फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता में कई स्टंट सीन किए थे. वह इसमें अपना मार्शल आर्ट्स कौशल दिखाते हुए नजर आईं थी. 

जैकलीन फर्नांडीज वास्तव में कलारीपयट्टू में बहुत अच्छी तरह से ट्रैन्ड हैं. वह किक बॉक्सिंग में भी काफी माहिर हैं. 

शिल्पा शेट्टी भी कई मार्शल आर्ट में माहिर हैं. वास्तव में, उनके पास कराटे और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट है.

प्रियंका चोपड़ा जोनस वास्तव में गतका में ट्रेंड हैं. जो कि मुख्य रूप से सिखों से जुड़ी मार्शल आर्ट का एक रूप है. उन्होंने अपनी फिल्म 'द्रोणा' के लिए इस मार्शल आर्ट को अपनाया था.