Oct 6, 2023, 12:05 PM IST

8 बड़े बॉलीवुड स्टार जिनके घर पड़ी रेड

Jyoti Verma

एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर इनकम टैक्स की रेड पर चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह रेड फैंटम फिल्म की टैक्स चोरी के सिलसिले में की गई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उनके घर पर साल 2011 में आईटी की रेड पड़ी थी. बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस ने टैक्स की सही जानकारी शेयर नहीं की थी.

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के घर पर भी आईटी की छापेमारी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस के पास उस दौरान छह करोड़ की हिडेन संपत्ति थी. वहीं, इस रेड के कारण लंबे वक्त तक प्रियंका खबरों में रही थी, क्योंकि बताया जाता है जब रेड पड़ी तब शाहिद कपूर उनके घर पर मौजूद थे. 

साल 2000 में सलमान खान की अलग-अलग जगह पर मौजूद प्रॉपर्टीज पर आईटी ने रेड डाली थी. इसके साथ ही आईटी वालों ने उन जगह पर तलाशी भी ली थी. 

शाहरुख खान का नाम भी इसमें शामिल है. बादशाह खान के घर पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. आयकर विभाग ने शाहरुख खान का अलीबाग स्थित डेजा वू फार्म हाउस अनौपचारिक रूप से सीज कर लिया था. 

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के निशाने पर आ चुकी हैं. साल 2000 में आईटी वालों ने एक्ट्रेस के घर पर टैक्स चोरी के आरोप में रेड डाली थी. जानकारी के अनुसार उस दौरान एक्ट्रेस के घर से 12 लाख कैश बरामद हुआ था.

साल 2012 में संजय दत्त के घर पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी थी. आईटी वालों ने एक्टर के घर 20 घंटों से ज्यादा तलाशी ली थी. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा था कि एक्टर के पास कस्टम घड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साल 2021 में सोनू सूद की मुंबई और लखनऊ में कम से कम छह प्रॉपर्टी का सर्वे किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार यह टैक्स चोरी को लेकर यह जांच की गई थी. वहीं, ये सर्वे आप सीएम केजरीवाल के द्वारा पार्टी का चेहरा चुने जाने के बाद हुआ था.