Feb 21, 2025, 06:53 PM IST

इन 8 Bollywood फिल्मों पर Pakistan ने लगाया था बैन

Saubhagya Gupta

Padman को पाकिस्तान में बैन का सामना करना पड़ा था. वहां के सेंसर बोर्ड का कहना है कि ये फिल्म उनके मुल्क की सभ्यता के खिलाफ है.

2023 में रिलीज हुई फिल्म Gadar 2 को पाकिस्तान ने बैन कर दिया था. वहीं इस मूवी ने भारत में खूब कमाई की थी.

Ek Tha Tiger में रॉ और आईएसआई एजेंट की लव स्टोरी दिखाई गई. इसलिए इसे बैन कर दिया.

Bhaag Milkha Bhaag में पाकिस्तान की स्पोर्ट्स अथॉरिटी को दिखाया गया. इसपर पड़ोसी मुल्क को आपत्ति थी तो वो वहां बैन थी.

Haider को भी पाकिस्तान ने बैन कर दिया था. मूवी में कश्मीर विद्रोह को दिखाया गया है.

Raazi को भी पाक ने बैन कर दिया था. फिल्म को भारत में काफी प्यार मिला था.

Agent Vinod पर भी बैन लगा था. पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने कहा था कि ये उनके देश की छवि खराब कर रही है.

Raanjhanaa में एक हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की की कहानी को दिखाया गया है. इसी कारण फिल्म पाकिस्तान ने बैन थी.