Apr 26, 2024, 01:34 PM IST

VFX के मामले में हॉलीवुड को टक्कर देती हैं ये 8 हिंदी फिल्में

Jyoti Verma

हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं, जो अपने VFX के कारण काफी चर्चा में रही हैं.

शाहरुख खान की फिल्म जीरो भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन इस फिल्म के वीएफएक्स के कारण काफी तारीफ हुई है. फिल्म में एक्टर एक बोने के रोल में नजर आए हैं, और उनके हर सीन को पर्दे पर सही ढंग से पेश करने के लिए चार बार शूट करना पड़ता था.

वरुण धवन की फिल्म भेड़िया खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इस फिल्म के सीन्स काफी शानदार थे. खास कर वो सीन जिसमें वरुण धवन भेड़िया बनते हैं. इस सीन में शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ था.

साउथ फिल्म तुम्बाड में कमाल के VFX इस्तेमाल किए गए थे. इस फिल्म में हसतार के किरदार के लिए अलग VFX का यूज किया था, जो काफी अच्छा था और फिल्म पर्दे पर कमाल लगी थी.

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 अपने शानदार सिनेमेटिक इफेक्ट के लिए जानी गई. इस फिल्म में बेहतरीन विजुअल और VFX देखने को मिले हैं.

शाहरुख खान की दूसरी फिल्म फैन का नाम भी इसमें शामिल है. यह 2016 में रिलीज हुई थी और उस दौरान जिस तरह के VFX इसमे देखने को मिले, वो वक्त के हिसाब से कमाल थे.

रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र के VFX कमाल थे. इस फिल्म के छोटे से छोटे सीन को बारीकी से शूट किया गया और अच्छे VFX का इस्तेमाल किया गया. लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की थी.

शाहरुख खान की फिल्म रा.वन के वीएफएक्स उसकी स्टोरी से ज्यादा सराहे गए थे. इस फिल्म के एक-एक सीन पर काफी मेहनत की गई थी. साथ ही टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल कर अच्छे विजुअल देखने मिले थे.

साउथ की फिल्म एगा वीएफएक्स के मामले में नंबर वन है. इस फिल्म में शानदार वीएफएक्स यूज किए गए थे, ताकि स्टोरी को अच्छे तरीके से दिखा सकें.