Feb 6, 2024, 10:52 AM IST

ये 8 भारतीय सिंगर्स Grammy Awards जीत रच चुके हैं इतिहास

Jyoti Verma

भारत लंबे समय से अपने म्यूजिक के चलते दुनिया भर में अपना नाम कर रहा है. वहीं, सोमवार के दिन हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय संगीतकारों का डंका बजा है और इससे पहले भी कई कलाकारों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. आइये जानते हैं इस बारे में. 

रिकी केज म्यूजिक इंडस्ट्री और पर्यावरण चेतना के क्षेत्र में अपने असाधारण काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने सहयोगी एल्बम 'विंड्स ऑफ संसार' के लिए 2015 में सर्वश्रेष्ठ न्यू एज एल्बम का ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. 

भारत का गौरव कहे जाने वाले ए आर रहमान ने 2010 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए अपने प्रतिष्ठित साउंडट्रैक के लिए विजुअल मीडिया के लिए बेस्ट सॉन्ग रिटन फॉर मोशन पिक्चर, टेलीविजन या अन्य विजुअल मीडिया के लिए लिखे गए बेस्ट म्यूजिक की कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. 

मोहन वीणा पर अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध, विश्व मोहन भट्ट एक वाद्य यंत्र वादक हैं, जिन्होंने अमेरिकी संगीतकार राय कूडर के साथ सहयोग किया है. साथ में, उन्होंने अपने एल्बम 'ए मीटिंग बाय द रिवर' के लिए 1994 में बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. 

थेटाकुडी हरिहर विनायकराम, जिन्हें प्यार से विक्कू कहा जाता है, अपनी घाटम विशेषता के लिए फेमस हैं. 1991 में, उन्होंने 'प्लैनेट ड्रम' में अपने योगदान के लिए ग्रैमी जीतने वाले पहले कर्नाटक संगीतकार के रूप में इतिहास रचा.

एच. श्रीधर, एक फेमस साउंड इंजीनियर है, जिन्होंने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए साउंडट्रैक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस फिल्म जिसने 2008 में कई ग्रैमी पुरस्कार अर्जित किए. श्रीधर और उनकी टीम को बेस्ट कंप्लीशन साउंडट्रैक एल्बम के लिए ग्रैमी से सम्मानित किया गया था.

उस्ताद जाकिर हुसैन दुनिया भर में अपने तबला वादन के लिए फेमस हैं. उन्होंने न केवल पारंपरिक भारतीय संगीत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, बल्कि वैश्विक कलाकारों के साथ भी काम किया है. उन्होंने अपने सहयोगी एल्बम 'ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट' के लिए 2009 में बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. वहीं, 2024 में भी उन्होंने पॉश्तो के लिए 3 अवॉर्ड अपने नाम किए. 

शंकर महादेवन को भी साल 2024 में ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें शक्ति के दिस मोमेंट सॉन्ग के लिए अवॉर्ड दिया गया है.

बांसुरी वादक राकेश चौरसिया को भी साल 2024 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में 2 ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें जाकिर हुसैन के साथ सम्मानित किया गया है.