Mawra Hocane ही नहीं, ये पाकिस्तानी एक्टर्स भी बॉलीवुड फिल्मों में कर चुके हैं काम
Jyoti Verma
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आ चुकी हैं, जो कि हाल ही में दोबारा रिलीज हुई है.
वहीं, मावरा होकेन के अलावा भी कई ऐसे पाकिस्तानी एक्टर्स हैं, जो कि बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.
फवाद खान ने ऐ दिल है मुश्किल (2016), कपूर एंड संस (2016) और खूबसूरत (2014) में अपनी भूमिकाओं से हमारे दिलों पर राज किया.
माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस (2017) से शानदार बॉलीवुड डेब्यू किया था.
अली जफर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने डियर जिंदगी (2016), मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011), और तेरे बिन लादेन (2010) जैसी फिल्मों में काम किया है.
सबा क़मर हिंदी मीडियम में इरफान खान के साथ नजर आईं थी और उन्हें इससे बॉलीवुड में काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.
जावेद शेख ने नमस्ते लंदन (2007) और ओम शांति ओम (2007) जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं हैं.
इमरान अब्बास, एक बेहतरीन पाकिस्तानी एक्टर और मॉडल हैं, जो कि 2014 की बॉलीवुड फिल्म क्रिएचर 3डी और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में कैमियो रोल कर चुके हैं.
पाकिस्तान की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस सजल अली ने श्रीदेवी की आखिरी बॉलीवुड फिल्म, मॉम जो कि 2017 में आई थी, उसमें एक अहम रोल अदा किया था. इस मूवी में सजल ने श्रीदेवी की बेटी की भूमिका निभाई थी.