Jun 5, 2024, 10:18 AM IST

Lok Sabha Election 2024 में इन 9 एक्टर्स को मिली जीत, 3 के हिस्से आई हार

Jyoti Verma

कंगना रनौत ने बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा था और उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोटों से लोकसभा चुनाव में मात दी है. 

रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से जीत हासिल की और उन्होंने समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा को सिर्फ 10585 वोटों से हराया. 

शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने  ने बीजेपी के सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया को 59564 वोटों से हराया.

हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश में अपनी मथुरा की सीट बरकरार रखी और भाजपा की और से उन्होंने कांग्रेस के मुकेश धनगर को करीब 3 लाख (293407) वोटों से हराया. 

रवि किशन ने बीजेपी से चुनाव लड़ा और समाजवादी पार्टी की काजल निषाद को 1 लाख (103526) वोटों से हराकर उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट जीत ली.

नई दिल्ली की उत्तर-पूर्व सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 138778 वोट से हराया.

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रही स्मृति ईरानी ने बीजेपी की ओर से अमेठी से चुवाल लड़ा था, लेकिन उन्हें कांग्रेस के किशोरी लाल से हार मिली. 

पश्चिम बंगाल के हुगली निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी की बंगाली एक्ट्रेस रचना बनर्जी ने भाजपा की लॉकेट चटर्जी को 76853 वोटों के अंतर से मात दी थी. 

मलयालम स्टार सुरेश गोपी ने बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा और केरल की त्रिशूर सीट जीती. उन्होंने सीपीआई के वीएस सुनील कुमार को 74686 वोटों से हराया. 

वहीं, कुछ एक्टर ऐसे भी थे जिन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसमें, भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बिहार की काराकीट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और सीपीआई (एमएल) के राजा राम सिंह से 105858 वोटों से हार मिली. 

बॉलीवुड एक्टर-पॉलिटिशियन राज बब्बर ने कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा की गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ उर्फ ​​दिनेश लाल यादव उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट पर बीजेपी के टिकट पर समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव से 161035 वोटो से हार गए.