Nov 24, 2024, 10:30 AM IST

आदर जैन और अलेखा आडवाणी की हुई सगाई, रोका में पहुंचे सेलेब्स

Jyoti Verma

शनिवार की रात को आदर जैन और अलेखा आडवाणी का रोका हुआ है. 

आदर और अलेखा की सगाई में परिवार और बॉलीवुड सेलेब्स भी मौजूद थे. 

रोका सेरेमनी के लिए आदर और अलेखा व्हाइट आउटफिट में नजर आए. 

इस दौरान आदर ने व्हाइट शेरवानी और पायजामा पहना था. वहीं अलेखा व्हाइट इंडो वेस्टर्न आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखीं.

सगाई सेरेमनी में करिश्मा कपूर भी पहुंची थी. उन्होंने ब्लैक कलर का अनारकली सूट पहना था, जिसमें वह खूबसूरत दिख रही.

इसके अलावा एक्ट्रेस करीना कपूर ब्लू कलर की साड़ी में नजर आई. वह हमेशा की तरह कमाल लग रही थीं.

रोका सेरेमनी में रणबीर कपूर भी नजर आए थे. वे इस दौरान अपनी मां नीतू कपूर के साथ दिखाई दिए. 

आदर जैन, रीमा कपूर और मनोज जैन के बेटे हैं. इस नाते आदर जैन राज कपूर के नाती हैं. आदर जैन को कैदी बैंड और हैलो चार्जी जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.

आपको बता दें कि आदर जैन तारा सुतारिया को डेट कर चुके हैं. उन्होंने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया था.