दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं अभिषेक-ऐश्वर्या?
Jyoti Verma
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चित कपल में से एक हैं.
ऐश्वर्या-अभिषेक ने साल 2007 में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की थी.
शादी के कुछ सालों बाद कपल ने बेटी आराध्या का स्वागत किया. अब आराध्या 13 साल की हो चुकी है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर अभिषेक बच्चन से उनके दूसरे बच्चे की प्लानिंग के बारे में पूछा गया.
दरअसल, ये वीडियो रितेश देशमुख के शो 'केस तो बनता है' का है.
वायरल वीडियो में रितेश ने पूछा कि उनके परिवार में ज्यादातर नाम 'A' अक्षर से क्यों शुरू होते है? जैसे अमिताभ, ऐश्वर्या, आराध्या और खुद अभिषेक.
इसके बाद रितेश ने पूछा, 'तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर दिया?'. ये सुनकर अभिषेक हंसने लगते हैं और कहते हैं, 'ये तो आपको उनसे ही पूछना पड़ेगा'.
फिर अभिषेक कहते हैं, 'लेकिन हां, अब हमारे परिवार में एक परंपरा सी बन गई है अभिषेक, आराध्या'. इसके बाद रितेश से कहा, 'आराध्या के बाद?'. 'नई पीढ़ी का इंतजार कौन करता है, जैसे मेरे बेटे रियान और राहिल'.
इसके बाद अभिषेक शरमा जाते हैं और हंसते हुए कहते हैं कि उम्र का लिहाज करो, मैं तुमसे बड़ा हूं.
आपको बता दें कि रितेश और अभिषेक काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों ही साथ में कई फिल्में कर चुके हैं.
वहीं, अभिषेक और ऐश्वर्या दूसरे बच्चे की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं ये अभिषेक की बातों से साफ हो गया है.
आपको बता दें कि बीते लंबे वक्त से कपल की तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. हालांकि दोनों को साथ देखने के बाद इन अफवाहों का खंडन हो गया है.