Mar 23, 2025, 09:42 PM IST

Abhishek Bachchan की 'बेटी' है बेहद अमीर, रणवीर-सलमान संग कर चुकी है काम, पहचाना क्या?

Saubhagya Gupta

बी हैप्पी में अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

बी हैप्पी में अभिषेक, पिता की भूमिका में हैं और उनकी बेटी का किरदार इनायत वर्मा ने निभाया है.

बी हैप्पी ने ऑडियंस को इमोशनल कर दिया है, जो सपनों, हौसले और प्यार की ताकत को सेलिब्रेट करती है.

बी हैप्पी एक सिंगल और समर्पित पिता और उसकी समझदार बेटी की इमोशनल जर्नी को दिखाती है.

इस फिल्म के बाद इतायत वर्मा काफी चर्चा में हैं. 12 साल की इनायत ने 4 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी.

इनायत वर्मा का जन्म अप्रैल 2012 में लुधियाना, पंजाब में मोहित वर्मा और मोनिका वर्मा के घर हुआ था.

उन्होंने 4 साल की उम्र में रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में हिस्सा लिया पर फाइनलिस्ट में से एक थीं.

2017 में फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के दौरान, इनायत ने सलमान खान का इंटरव्यू लिया. फिर विराट कोहली का इंटरव्यू लेने का भी मौका मिला.

वो लूडो, शाबाश मिट्ठू, अजीब दास्तां और तू झूठी मैं मक्कार में भी नजर आईं.

लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इनायत की कुल संपत्ति 13 करोड़ रुपये है.