Jun 20, 2023, 04:14 PM IST
प्रभास -कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बाद से ही विवादों में चल रही है. आईये जानते हैं इसके पीछे के कारण.
आदिपुरुष में भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी, बलि सुग्रीव और रावण के लुक को पसंद नहीं किया गया है. साथ ही किरदारों को लेदर की बेल्ट पहने दिखाया है.
फिल्म में डायलॉग्स को लेकर भी लोगों ने आपत्ति जाहिर की है. आदिपुरुष में तेरी बुआ का बगीचा है क्या? हम उनकी लंका लगा देंगे जैसे डायलॉग्स इस्तेमाल किए गए हैं.
फिल्म में मेघनाद के किरदार को लेकर भी काफी चर्चा है. इंद्रजीत के टैटू को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं कि रामायण में उनके शरीर पर टैटू कब बनावाए थे.
आदिपुरुष में रावण को रुद्राक्ष तोड़ते हुए और सांपों पर लेटकर आराम करते दिखाया है. साथ ही वेल्डिंग करते हुए भी एक सीन है. जिस पर काफी बवाल हो रहा है.
रामायण में रावण ने माता सीता का हरण पुष्पक विमान में किया था और फिल्म में विशालकाय चमगादड़ पर बैठकर हरण करते दिखाया है. जो कि तथ्यों में फेरबदल है.
रामायण के मुताबिक राम और लक्ष्मण ने सीता का हरण होते हुए या फिर जटायु को गिरते हुए नहीं देखा था. लेकिन आदिपुरुष में ठीक इसके विपरीत दिखाया है.