Dec 30, 2024, 10:59 AM IST

ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन तक, जानें कितना पढ़ा लिखा है बच्चन परिवार

Jyoti Verma

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल से पूरी की और रचना संसद एकेडमी ऑफ आर्किटेक्चर से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की.

अभिषेक बच्चन ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के जमुना बाई स्कूल से की और स्विट्जरलैंड के एग्लोन कॉलेज से पूरी की. उन्होंने बोस्टन विश्वविद्यालय में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश लिया, लेकिन बाद में बीच में ही इसकी पढ़ाई छोड़ बॉलीवुड ज्वाइन कर लिया. 

नव्या नवेली नंदा ने न्यूयॉर्क शहर के फोर्डहम विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है और उनके पास डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में बैचलर्स की डिग्री है. 

श्वेता बच्चन नंदा ने मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली से पढ़ाई की और उनके पास मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की डिग्री है. उन्होंने बोस्टर्स यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है. 

अगस्त्य नंदा ने लंदन के सेवेनओक्स स्कूल से पढ़ाई की है.

अमिताभ बच्चन ने अपनी स्कूली शिक्षा इलाहाबाद के हाई स्कूल और कॉलेज से की.

उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से साइंस में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है. 

जया बच्चन ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, भोपाल से पूरी की और प्रेस्टीजियस फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे से आर्ट्स में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की है.