Jun 27, 2025, 11:15 PM IST

पिंक साड़ी...सादगी वाला अंदाज, Alia Bhatt के लुक ने मचाया बवाल

Saubhagya Gupta

आलिया भट्ट हाल ही में 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं. उन्होंने रेखा के साथ फोटो शेयर की. साथ ही उनके लुक से इंस्पायर दिखीं.

आलिया भट्ट ने कदम रखते ही महफिल लूट ली थी. उन्होंने रेखा की तरह पिंक साड़ी में इवेंट अटेंड किया.

उन्होंने कई फोटोज अपने इंस्टा पर शेयर की है जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक रही.

पिंक साड़ी में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनके फेस का ग्लो देखते ही बनता है.

इन फोटोज में आलिया की अदाओं ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं.

आलिया भट्ट ने गुलाबी शिफॉन साड़ी के साथ वॉटरफॉल ब्लाउज पहना था जो कि बेहद यूनीक लग रहा था.

आलिया ने लंबे बालों, गालों पर ब्लश, हल्के मेकअप और पिंक लिपस्टिक के साथ स्टाइल किया.

आलिया ने हाथ में रेड कलर के गुलाब का फूल पकड़ा था. साथ ही हाथ में पिंक कलर का क्लच नजर आया.

फैंस भर भर कर आलिया की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है'.