Dec 14, 2024, 12:17 PM IST
Raj Kapoor के 100वें बर्थडे पर आलिया भट्ट ने पहनी 'चांद वाली सफेद' साड़ी
Jyoti Verma
शुक्रवार की रात मुंबई में राज कपूर की 100वीं जयंती समारोह में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत नजर आईं.
आलिया ने राज कपूर की 100वीं एनिवर्सरी पर सफेद रंग की साड़ी पहनी थी.
जिसमें फूल और हरे पत्ते प्रिंटेड थे. इस दौरान आलिया बेहद कमाल लग रही थी.
आलिया ने अपने इस लुक से फैंस को उनके गंगूबाई काठियावाड़ी की याद दिला दी.
दरअसल, जब आलिया ने इवेंट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तो फैंस ने गंगूबाई काठियावाड़ी का डायलॉग कमेंट करते हुए लिखा- चांद वाला सफेद.
एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मुड़ मुड़ के ना देख.
आलिया अपने इस विटेंज लुक में कमाल लग रही थी. उन्होंने सैटिन साड़ी के साथ व्हाइट ब्लाउज पहना था.
इसके अलावा उन्होंने व्हाइट पर्ल चोकर और साथ ही हल्का मेकअप किया था.
आलिया ने इस इवेंट में अपने अभिनेता-पति रणबीर कपूर के साथ तस्वीर खिंचवाई, जो काले रंग के एथनिक आउटफिट में दिखें.
इवेंट में आलिया भट्ट के साथ नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी भी नजर आईं. तस्वीरों में सास-बहू-ननद की तिकड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी.
इससे पहले, कपूर खानदान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उन्हें इनवाइट करने पहुंचे थे.
Next:
Raj Kapoor के हैं दीवाने, तो देखें उनकी ये 10 सदाबहार फिल्में
Click To More..