जख्मी अमिताभ से मिलने छिपकर अस्पताल पहुंची थी रेखा, जया ने लगा दी थी रोक
Jyoti Verma
अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी के बारे में सभी जानते हैं.
दोनों की लव स्टोरी भले ही पूरी न हुई हो, लेकिन उनकी डेटिंग के किस्से लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं.
सभी जानते हैं कि फिल्म सिलसिले में अमिताभ, रेखा और जया एक साथ नजर आए थे और यह अमिताभ-रेखा की आखिरी फिल्म थी.
दरअसल, जया बच्चन यह फिल्म करने के लिए तब राजी हुईं थी, जब अमिताभ ने उनके वादा किया था कि वो उसके बाद कभी भी रेखा के साथ काम नहीं करेंगे.
अमिताभ ने जया की यह शर्त मान ली थी और उसके बाद रेखा से दूरी बना ली थी.
वहीं, 1983 में आई अमिताभ की फिल्म कुली के सेट पर एक हादसा हो गया था, जिसके कारण अमिताभ के पेट में चोट लगी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इस दौरान अमिताभ अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हालत काफी गंभीर थी. जिसके बाद लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक रेखा ये खबर सुनकर उनसे मिलने पहुंची थी, लेकिन जया ने उन्हें मिलने नहीं दिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके बाद रेखा ने दोबारा मिलने की कोशिश की और एबीपी के अनुसार वह सुबह होने से पहले बिग बी को देखने के लिए अस्पताल पहुंची.
जिसके बाद अस्पताल में उन्हें देख रेखा काफी दुखी हुईं और जानकारी के अनुसार उन्होंने बाद में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और तिरुपति मंदिर में बिग बी के लिए प्रार्थना की.