Amitabh Bachchan से भी पैसे वाले हैं उनके जमाई राजा, संभालते हैं अरबों का कारोबार
Saubhagya Gupta
अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के महानायक हैं. उनकी पत्नी जया, बेटा अभिषेक और बहु एश्वर्या सभी फिल्म लाइन में हैं पर उनकी बेटी और दामाद फिल्मी पर्दे से दूर हैं.
बिग बी के दामाद और मशहूर बिजनेसमैन निखिल नंदा उनसे भी ज्यादा अमीर हैं. 1997 में निखिल की शादी श्वेता बच्चन के साथ हुई थी.
निखिल नंदा के दादा हर प्रसाद नंदा ने 1944 में एस्कॉर्ट्स लिमिटेड की स्थापना की थी. उनके बाद निखिल के पिता राजन ने कंपनी को संभाली और अब निखिल ने इसकी बागडोर संभाली हुई है.
एस्कॉर्ट्स ग्रुप जिसे अब एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के नाम से जाना जाता है वो एग्रीकल्चर मशीनरी, ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में सक्रिय है.
कुल संपत्ति की बात करें तो 2021 में, इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया कि उनकी कंपनी का रेवेन्यू 7014 करोड़ रुपये ($880 मिलियन) है.
. उनकी कंपनी 10,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान करती है.
निखिल का कनेक्शन बॉलीवुड से भी जुड़ा है. बिग बी के दामाद होने के साथ ही वो राज कपूर के नाती हैं. राज कपूर की बेटी रितु नंदा उनकी मां हैं.