Apr 16, 2025, 12:44 PM IST

Chanel की ब्रांड एंबेसडर बनने वाली पहली भारतीय बनीं Ananya Panday

Jyoti Verma

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में बनी हैं, जो कि 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इस बीच अनन्या पांडे को एक इंटरनेशनल लक्जरी ब्रांड चैनल का ब्रांड एंबेसडर बना दिया है.

16 अप्रैल को फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड चैनल ने बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे को भारत के लिए अपना पहला ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. 

इस बारे में खुद अनन्या पांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपडेट शेयर किया है और चैनल बैग के साथ कई फोटोज भी पोस्ट की हैं.

द बिजनेस ऑफ फैशन को दिए एक बयान में चैनल ने अनन्या पांडे के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर एक्साइटमेंट जाहिर की है और कहा, '' विकसित होती चीजों और बहुत इंडीपेंडेंट पहचान वाली जनरेशन की विशेषता है, जो अपनी उत्सुकता के साथ दुनिया को नेविगेट करती है. 

उन्होंने आगे कहा, '' उनके मूल्य चैनल के साथ मेल खाते हैं, जो उन्हें इसे रिप्रेजेंट करने के लिए बेहतर च्वाइस बनाता है. 

इसको लेकर अनन्या ने कहा, '' यह एक पर्सनल लिबरेशन के एसेंस को दिखाता है, जो किसी भी शख्स को टाइमलैस एलिगेंस के साथ अपनाने के लिए सशक्त बनाता है. 

बता दें कि पेरिस में चैनल स्प्रिंग/समर 2025 शो में चैनल के क्रूज कलेक्शन से अनन्या एक लुक में नजर आईं थी, जिसके बाद ही उन्हें इस लग्जरी ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया. 

बता दें कि चैनल के अलावा अनन्या कई इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ जुड़ी हैं. एक्ट्रेस स्वारोवस्की और जिमी चू के भारतीय कैंपेन का भी हिस्सा थीं.

इसके अलावा वह लैक्मे, बीट्स और टाइमेक्स जैसे ब्रांड्स का भी चेहरा हैं.