Sep 11, 2023, 04:05 PM IST
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. कृतिका ने 5 महीने पहले ही बेटी तूबा को जन्म दिया था.
बता दें कि हाल ही के व्लॉग में कृतिका मलिक ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की है. व्लॉग में कृतिका अरमान मलिक के पास जाती है और प्रेग्नेंसी की न्यूज देती है, जिसके बाद पूरा घर खुशी से झूम उठता है.
वहीं, पायल और कृतिका दोनों मिलकर इस खुशी को सेलिब्रेट करती हैं और दोनों इस दौरान बेहद खुश होती हैं.
बता दें कि इसी साल अरमान मलिक के तीन बच्चे हुए थे. जिसमें से पहली पत्नी पायल के जुड़वा बच्चे हुए थे और कृतिका को एक बेटी हुई थी. इसके साथ ही अरमान 5 बच्चों के पिता बन जाएंगे.
हालांकि इस वीडियो के देखने के बाद अरमान मलिक और उसके परिवार को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.