Feb 19, 2025, 12:13 PM IST
कर रहे हैं Aashram 4 का इंतजार, तो उससे पहले MX Player पर देखें ये क्राइम थ्रिलर सीरीज
Jyoti Verma
बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम 4 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि सीरीज की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की है.
लेकिन आप आश्रम 4 से पहले एमएक्स प्लेयर पर कई शानदार सीरीज हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं.
रवि दुबे स्टारर वेब सीरीज मत्स्य कांड एक क्राइम थ्रिलर है, जो कि एक ठग और एक पुलिस ऑफिसर के बारे में है.
लिस्ट में मोहित रैना स्टारर सीरीज भौकाल भी शामिल है, जो कि एक पुलिस ऑफिसर के बारे में है.
वेब सीरीज चिड़िया उड़ एक 20 साल के लड़के के बारे में है. इस सीरीज में जबरदस्त थ्रिलर देखने को मिलेगा.
वेब सीरीज रक्तांचल के दो सीजन आ चुके हैं. यह भी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है.
सुनील शेट्टी स्टारर धारावी बैंक में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी में फैले क्राइम को दिखाया गया है.
हेलो मिनी वेब सीरीज एक लड़की और उसके स्टॉकर के बारे में है.
वेब सीरीज एक थी बेगम भी एमएक्स प्लेयर की थ्रिलर सीरीज है, जो कि महिला के बारे में है.
सीरीज अफसोस एक शख्स के बारे में है, जो 11 बार सुसाइड करने की कोशिश करता है.लेकिन सीरीज में एक बड़ा ट्विस्ट है, जो आपको हैरान कर देगा.
Next:
OTT पर देखें ये रोमांटिक-कॉमेडी कोरियन ड्रामा, हंसी के साथ आंखों में ला देंगे आंसू
Click To More..