Sikandar से पहले ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं ये फिल्में
Jyoti Verma
सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
हालांकि सिकंदर रिलीज से एक रात पहले यानी कि 29 मार्च शनिवार को ऑनलाइन लीक हो गई थी. जिससे सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान झेलना पड़ा.सिकंदर ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 26 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं, सिकंदर के अलावा भी कई ऐसी फिल्में है, जो रिलीज से पहले या रिलीज होने ही ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. चलिए जानते हैं.
शाहिद कपूर की फिल्म 'उड़ता पंजाब' रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हो गई थी. लीक की वजह से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर देखने को मिला था.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म मांझी जबरदस्त हिट थी, लेकिन यह रिलीज से ऑनलाइन लीक हो गई थी.
सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी रिलीज से पहले ही काफी विवादों में थी और इस फिल्म के मेकर्स को तब तगड़ा झटका लगा जब यह फिल्म ऑनलाइन इंटरनेट पर लीक हो गई, जिसका असर कलेक्शन पर पड़ा.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन स्टारर और आर बाल्की की निर्देशित फिल्म 'पा' भी इस लिस्ट में शामिल है. यह भी रिलीज से पहले ही इंटरनेट पर आ गई थी.
लिस्ट में 2024 की अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन शामिल है, जो कि रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई थी.
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 भी रिलीज होने के बाद ऑनलाइन टेलीग्राम एचडी क्वालिटी में लीक हो गई थी.