Chhaava से पहले देखें ये पीरियड ड्रामा फिल्में, जिन्हें लेकर छिड़ा था विवाद
Jyoti Verma
विक्की कौशल की आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म छावा विवादों में घिर गई है. कुछ समूहों ने फिल्म के एक स्पेशल डांस सीक्वेंस पर आपत्ति जताई है और दावा किया है कि यह सांस्कृतिक परंपराओं को गलत तरीके से पेश करता है.
संजय लीला भंसाली की निर्देशित, फिल्म पद्मावत को कई राजपूत ग्रुप्स के विरोध का सामना करना पड़ा था. इसको लेकर आरोप लगाया गया था कि इसमें रानी को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है.
फिल्म बाजीराव मस्तानी में मराठा पेशवा बाजीराव और मस्तानी के बीच रिश्ता दिखाए जाने के कारण विवाद खड़ा हुआ था.
फिल्म जोधा अकबर में सम्राट अकबर और उनकी पत्नी जोधा के संबंधों पर केंद्रित इस फिल्म को ऐतिहासिक घटनाओं और किरदारों के कथित अशुद्धियों को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
मंगल पांडे फिल्म भारतीय स्वतंत्रता के पहले युद्ध पर आधारित है. इस फिल्म को ऐतिहासिक घटनाओं को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए राजनीतिक समूहों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
कंगना रनौत की ऐतिहासिक ड्रामा मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी को एक ब्राह्मण समूह की आपत्तियों का सामना करना पड़ा, जिसमें ऐतिहासिक तथ्यों को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगा था.
फिल्म पानीपत जाट शासक महाराजा सूरजमल के वंशज, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने इस फिल्म को लेकर विरोध जताया था और बैन लगाने की मांग की थी.
अक्षय कुमार स्टारर ऐतिहासिक फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अशुद्धियों, सामुदायिक आपत्तियों, टाइटल बदलाव और अन्य मुद्दों पर आलोचना का सामना करना पड़ा था.