Mar 22, 2024, 08:54 PM IST

Swatantra Veer Savarkar के बाद अब इन 7 बायोपिक फिल्मों पर टिकी हैं सबकी नजर

Saubhagya Gupta

स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की बायोपिक फिल्म में जाने-माने एक्टर रणदीप हुड्डा ने लीड रोल निभाया है.

फिल्म में दिखाया गया कि कि कैसे वीर सावरकर एक अखंड भारत की अदम्य इच्छा रखते थे. इसे आप नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं.

कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी. फिल्म 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.

देश में आपातकाल के किस्से को दिखाने वाली ये फिल्म कंगना की डायरेक्टोरियल डेब्यू मूवी है. इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

अनुष्का शर्मा फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं. फिल्म पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान भी एक बायोपिक है जिसमें एक्टर सैयद अब्दुल रहीम के रोल में नजर आएंगे जो भारतीय फुटबॉल के कोच थे.

चंदू चैंपियन फिल्म एक शारीरिक रूप से डिसएबल्ड सेना के दिग्गज, खिलाड़ी बने मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है.

फिल्म में कार्तिक लीड चंदू का किरदार निभाएंगे. फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी.

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा: द ग्रेट वॉरियर' की कहानी महान मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

पंजाब के ओरिजनल रॉकस्टार कहे जाने वाले सिंगर अमर सिंह चमकीला की लाइफ पर बनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला की लाइफ पर भी जल्द फिल्म बनने वाली है. इसे एक्ट्रेस की बहन मधुर ब्रिज भूषण और अरविन्द कुमार मालवीय को-प्रोड्यूस कर रहे हैं.