Animal में खून से लथपथ दिखे Bobby Deol, धमाका कर चुके हैं ये 3 सुपरस्टार
Jyoti Verma
हाल ही में एनिमल में बॉबी देओल का लुक रिवील किया गया है.
इस दौरान बॉबी देओल खुन से लथपथ नजर आ रहे हैं. उनका यह लुक देखने में काफी खतरनाक लग रहा है.
एक्टर इस दौरान मुंह पर उंगली रखे हुए और ब्लू कलर के सूट में दिख रहे हैं. जिसपर खून के छींटे पड़े हैं.
वहीं, बीते दिनों रश्मिका मंदाना का लुक भी रिवील हुआ था. फिल्म में एक्ट्रेस गीतांजलि का रोल निभाएंगी.
इसके साथ ही अनिल कपूर का लुक भी सामने आ चुका है. जिसमें अनिल हॉस्पिटल के कपड़ों में दिख रहे थे.
इस दौरान अनिल कपूर के चेस्ट पर पट्टी बंधी थी और गंभीर लुक दे रहे थे. वहीं, उन्होंने ये फोटो शेयर कर लिखा था- एनिमल का बाप बलबीर सिंह.
वहीं, बात करें रणबीर कपूर के एनिमल में लुक की तो काफी दमदार है. जिसमें एक्टर ब्लू कलर के सूट पैंट और लंबे बालों में दिख रहे हैं. वो इस दौरान सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं.
एनिमल के टीजर के दौरान रणबीर का लुक सामने आया था, जिसमें एक्टर खून से सने कपड़ों में नजर आए थे.
इसके साथ ही रणबीर इस दौरान बगल में कुल्हाड़ी दबाए और सिगरेट जलाते हुए दिख रहे थे.
वहीं, एनिमल का टीजर काफी दमदार था, जिसमें रणबीर लगातार लोगों को कुल्हाड़ी से मारते हुए दिखे थे. इसे देख फैंस ने जमकर तारीफ की थी.