May 11, 2024, 12:45 PM IST

बॉलीवुड का ये एक्टर है सबसे बड़ा विलेन, दे चुका है 900 करोड़ की हिट फिल्म

Jyoti Verma

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पहले कुछ गिने चुने एक्टर्स ही विलेन के रोल किया करते थे. जिसमें एक्टर प्राण, प्रेम चोपड़ा, अजीत या अमरीश पुरी हुआ करते थे. 

हालांकि इंडस्ट्री में टाइम के साथ काफी बदलाव देखने को मिला है. आज कल इंडस्ट्री में हीरो का रोल कर रहे एक्टर्स भी विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. 

वहीं, आज हम बॉबी देओल की बात कर रहे हैं, जो एक वक्त पर हीरो का रोल किया करते थे, लेकिन वेब सीरीज आश्रम में उनके निगेटिव रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था.

बॉबी देओल ने बीते कुछ सालों में अपने करियर में जबरदस्त बदलाव देखा है. उनकी वेब सीरीज आश्रम एमएक्स प्लेयर पर सुपरहिट रही थी. इसमें बॉबी देओल ढोंगी धर्मगुरु के रोल में नजर आए थे.  

हालांकि आश्रम से पहले बॉबी देओल फिल्म लव हॉस्टल फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं, जिसमें वह एक कॉन्ट्रैक्ट किलर के रोल में नजर आए थे. 

इसके अलावा साल 2023 में दिसंबर के महीने में रिलीज हुई फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का विलेन का रोल लोगों को काफी पसंद आया है. 

इस फिल्म में बॉबी एक खतरनाक खलनायक अबरार के रोल में दिखे हैं. फिल्म में अबरार के रोल में बॉबी का स्क्रीन टाइम सिर्फ कुछ मिनटों का था, लेकिन उनका छोटा सा रोल भी जबरदस्त हिट रहा. बता दें कि इस फिल्म ने 917.82 का कलेक्शन किया था. 

एनिमल के बाद बॉबी देओल बतौर विलेन साउथ की पहली फिल्म करने जा रहे हैं. बॉबी सूर्या के साथ फिल्म कंगुवा में नजर आएंगे, जो कि 350 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म 38 भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज होगी. 

इसके बाद बॉबी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में मुगल सम्राट औरंगजेब के रोल में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ पवन कल्याण होंगे. 

नंदमुरी बालकृष्ण की आगामी फिल्म, जिसे अस्थायी रूप से NBK109 कहा जाता है, में भी बॉबी की एक निगेटिव रोल में दिखाई देंगे. 

इसके अलावा बॉबी देओल आश्रम सीरीज के चौथे सीजन में बाबा निराला के रूप में दिखाई देंगे. साथ ही वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन की निर्देशित फिल्म में दिखाई देंगे. वहीं, इन सभी फिल्मों का बजट मिलाकर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा. जो कि बॉबी देओल को पैन-इंडिया विलेन बनाता है.