Aug 29, 2023, 10:21 AM IST

मार्शल आर्ट में माहिर हैं बॉलीवुड के ये 6 स्टार्स

Jyoti Verma

फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर्स हैं, जो मार्शियल आर्ट्स में माहिर है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में कि कौन कौन एक्टर इसमें शामिल है.

अक्षय कुमार को बॉलीवुड का एक्शन हीरो कहा जाता है. अक्षय कुमार मार्शल आर्ट की फॉर्म मुए थाई में एक्सपर्ट हैं. जो कि थाईलैंड की ओरिजनेटेड है. उन्होंने इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग हासिल की है.

दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग के अलावा मार्शल आर्ट में माहिर हैं. वह जियू जितसू में ट्रेंड हैं, जो कि मार्शल आर्ट की एक फॉर्म है. वहीं, हम एक्ट्रेस की मार्शल आर्ट की झलक फिल्म चांदनी चौक टू चाइना, पठान, XXX जैसी फिल्मों में देख चुके हैं.

टाइगर श्रॉफ के बारे में सभी जानते हैं कि वह मार्शल आर्ट में एक्सपर्ट हैं. उन्होंने महज 14 साल की उम्र से ताइक्वांडो और वुशो जैसी फॉर्म में ट्रेनिंग हासिल की थी. इन सभी के अलावा एक्टर कलारीपयट्टू, मॉर्डन कुंग फू, क्राव, मागा, सिलाटे जैसी कई मार्शल आर्ट फॉर्म जानते हैं.

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. एक्टर एमएएमए-मिक्सड मार्शल आर्ट, सिलाटे और यॉन्ग चूंग, की बेहतरीन मार्शल आर्ट फॉर्म जानते हैं. जिसका इस्तेमाल वह अपनी फिल्म रेस 2, रॉकी हैंडसम जैसी फिल्मों में कर चुके हैं.

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अक्सर फिल्मों में एक्शन करते हुए दिखाई देती हैं. एक्ट्रेस काजुकेंबो और कलारिपट्टू मार्शल आर्ट फॉर्म बेहतरीन तरीके से जानती हैं. जिसकी झलक हम, डॉन, बेवॉच और सिटाडेल जैसी फिल्मों में देख चुके हैं.

इसके साथ ही विद्युत जामवाल भी मार्शल आर्ट में एक्सपर्ट हैं. एक्टर मार्शल आर्ट की फॉर्म कलारिपयाट्टू को बखूबी जानते हैं, जिसकी झलक हम कमांडो फिल्म में देख चुके हैं.