Sep 16, 2023, 04:32 PM IST
सनी देओल धर्मेंद्र के पहली पत्नी प्रकाश कौर से हुए बेटे हैं. वहीं, एक्ट्रेस ईशा देओल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी है. दोनों कलाकारों का सौतेले भाई बहन का रिश्ता है.
शाहिद कपूर नीलिमा आजमी और पंकज कपूर के बेटे हैं. वहीं नीलिमा आजमी ने दूसरी शादी राजेश खट्टर के साथ की थी. ईशान खट्टर नीलिमा और राजेश के बेटा है. इस नाते ईशान और शाहिद रिश्ते में सौतेले भाई हैं, और दोनों के बीच काफी गहरी बॉन्डिंग है.
अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर से हुए बच्चे हैं. वहीं, खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर बोनी कपूर की दूसरी पत्नी श्रीदेवी के बच्चे हैं. अर्जुन और जाह्नवी और अंशुला के बीच अच्छा बॉन्ड है.
महेश भट्ट ने भी दो शादियां की हैं. महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी पूजा भट्ट है. वहीं, दूसरी पत्नी सोनी राजदान है, जिससे उनकी बेटी आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हुई हैं. आलिया और पूजा भट्ट इंडस्ट्री के फेमस सौतेली बहनें हैं.
आमिर खान की बेटी पहली पत्नी रीना दत्ता संग हुई थी और दोनों की एक बेटी है इरा खान. वहीं, आमिर ने किरण राव संग दूसरी शादी की थी और कपल के बेटे का नाम आजाद खान है. दोनों के बीच काफी खूबसूरत बॉन्ड हैं.
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला उनकी पहली शादी से हुई थी. वहीं, उन्होंने दूसरी शादी मान्यता से की और दोनों के दो बच्चे हैं, जिनके साथ त्रिशाला का एक बड़ी बहन की तरह रिश्ता है.
कबीर बेदी और प्रोमीता बेदी की बेटी एक्ट्रेस पूजा बेदी हैं. वहीं, कबीर की दूसरी शादी सुजैन हंपी रेयस संग हुई थी और कपल के बेटे का नाम अदम बेदी है.