Oct 24, 2023, 09:20 AM IST

Bishan Singh Bedi के निधन पर बॉलीवुड सितारों ने कुछ यूं जताया दुख

Jyoti Verma

भारत के पूर्व क्रिकेटर और लीजेंडरी स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में 23 अक्टूबर को निधन हो गया है. 

बिशन सिंह के निधन के बाद से देशभर में शोक की लहर है, क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है. 

शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और लिखा- बड़े होते हुए हमारा जीवन उन लोगों की भावना, उत्साह और सरासर अनुग्रह से ढलता है जिन्हें हम अपने आसपास देखते और अनुभव करते हैं. श्री बिशन सिंह बेदी उनमें से एक थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और हमें खेल और जीवन के बारे में इतना कुछ सिखाने के लिए सर को धन्यवाद. आपकी बहुत याद आएगी. 

इसके अलावा संजय दत्त ने भी बिशन सिंह बेदी को लेकर पोस्ट शेयर किया है और उनके निधन पर दुख जताया है.

संजय ने पोस्ट कर लिखा- क्रिकेट ने आज एक लीजेंड खो दी है, लेकिन बिशन सिंह बेदी जी द्वारा बनाई गई यादें और क्षण हमेशा जीवित रहेंगे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और पूरे क्रिकेट समुदाय के साथ हैं क्योंकि हम इस गहन क्षति पर शोक मना रहे हैं.

वहीं, सुनील शेट्टी ने भी बिशन सिंह बेदी को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने- स्पिन दिग्गज बिशन सिंह बेदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. आपकी आत्मा को शांति मिले, बेदी सर.

जाने मानें दिग्गज एक्टर सतीश शाह ने भी बिशन सिंह को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा- हमने बिशन सिंह बेदी के रूप में भारतीय क्रिकेट का एक अनमोल रत्न खो दिया है.