Feb 4, 2024, 11:51 PM IST

मार्शल आर्ट में एक्सपर्ट बन चुके हैं ये 10 फिल्मी सितारे

Saubhagya Gupta

टाइगर श्रॉफ मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले चुके हैं. वो मॉर्डन कुंग फू, सीलात, कलरीपायट्टु और क्राव मांगा जैसी मार्शल आर्ट की फॉर्म्स में भी जानते हैं.

दीपिका पादुकोण ने मार्शल आर्ट फॉर्म जुजुत्सु भी सीखी हुई है. फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' के लिए उन्हें इस मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया.

जॉन अब्राहम मिक्सड मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग कर चुके हैं. उन्होंने खास तौर पर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली थी.

शिल्पा शेट्टी के पास कराटे में ब्लैक बेल्ट भी है. उन्होंने छोटी उम्र से ही मार्शल आर्ट में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.

अक्षय कुमार मार्शल आर्ट के भी दिग्गज हैं. वो ताइक्वांडो और मय थाई में ब्लैक बेल्ट और कराटे में सिक्स्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं.

माधुरी दीक्षित मार्शल आर्ट्स की कई फॉर्म्स में माहिर हैं. एक्ट्रेस ने शाओलिन कुंग फू, पेकिती-तिरसिया काली और शाओलिन चिन ना जय जैसे मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग ली है.

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल का नाम दुनिया के बेस्ट मार्शल कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो चुका है.

ऐश्वर्या राय ने रमेश से मार्शल आर्ट सीखा है, जिन्होंने 30 सालों से ज्यादा समय तक भारत में जापान शितो-रयु कराटे स्कूल चलाया था.

रणदीप हुड्डा ने सिख मार्शल आर्ट गतका के लिए ट्रेनिंग ली थी. उन्होंने मिश्रित मार्शल आर्ट भी सीखा है.