Apr 1, 2025, 04:40 PM IST

'अभी भी ताकत है', आंख की सर्जरी के बाद दिखा धर्मेंद्र का जज्बा

Jyoti Verma

बॉलीवुड के 89 साल के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हाल ही में आंख की सर्जरी हुई है.

धर्मेंद्र सर्जरी के बाद वह मुंबई के एक अस्पताल से बाहर आते हुए नजर आए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस दौरान धर्मेंद्र की दाहिनी आंख पर पट्टी बंधी हुई है, जिसे देख फैंस को उनकी हेल्थ की चिंता हो रही है.

अपनी आंख की सर्जरी के बाद भी धर्मेंद्र का हौसला बुलंद है और वह फैंस को यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह स्ट्रॉग हैं.

दिग्गज एक्टर ने पपराजी से बातचीत के दौरान कहा कि मैं स्ट्रांग हूं और मैं ठीक हूं. अभी भी बहुत दम है. अभी भी जान रखता हूं. मेरी आंख का आई ग्राफ्ट(कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन)हो गया है. मैं मजबूत हूं.

इसके अलावा उन्होंने अपने फैंस के लिए कहा कि मेरे दर्शकों और मेरे फैंस, आपसे प्यार करता हूं. लव यू ऑल.

काम को लेकर बात करें तो वह 2023 की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. 

इस फिल्म में वह शबाना आजमी को ऑनस्क्रीन किस करने के कारण काफी चर्चा में बने रहे हैं. 

इसके बाद वह तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कैमियो रोल में दिखाई दिए थे. इसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन भी दिखाई दी थीं.