Mar 9, 2024, 05:51 PM IST

मैक्सटर्न संग मारपीट के बाद Elvish Yadav ने मांगी माफी, यूट्यूबर संग झगड़े पर दी सफाई

Jyoti Verma

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर से विवादों के चलते चर्चा में बने हुए हैं. बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एल्विश यादव यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

इस वीडियो के सामने आने के बाद एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. जिसके बाद अब एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है और इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. 

उन्होंने अपने फैंस से कहा कि जो लोग भी विक्टिम कार्ड खेलकर दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं तो आप मेरी साइड की स्टोरी भी सुन लीजिए. जितने भी लोग थे, एंटी सपोर्ट सब मेरे पीछे गुट बनाकर पड़ गए.

उन्होंने कहा कि आप उसका ट्विटर हैंडल, इंस्टाग्राम और यूट्यूब उठाकर देख लेना. पिछले आठ महीनों से मैक्सर्ट मेरे साथ क्या कर रहा है. जब से मैं बिग बॉस गया और बाहर आया.

एल्विश ने कहा कि मैक्सटर्न लगातार उन्हें पोक करते रहते थे और अक्सर ही उन्हें उनके फैंस को गवार आर्मी कहते थे. 

उन्होंने कहा कि मैक्सटर्न ने उन्हें कॉल करके बात करने के लिए बुलाया, उनके खिलाफ कैमरा, माइक और पूरा सेटअप तैयार किया था. वह फंसाना ही चाहते थे. 

एल्विश ने इस वीडियो में ये भी कहा कि उन्हें मैक्सटर्न ने धमकी दी थी कि तुझे और तेरे घर वालों को जिंदा जला दूंगा. जिसके चक्कर में मैंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. 

उन्होंने बताया कि मैक्सटर्न को पीटते टाइम मेरे साथ के लोग मुझे रोक रहे थे और उन्हें पीटने के बाद घर जाकर मैंने कॉल भी किया क्योंकि बुरा लग रहा था. हालांकि  उन्होंने मेरे खिलाफ 307 धारा के तहत एफआईआर दर्ज करवा दी थी. 

इस पूरे मामले में एल्विश यादव ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से न्याय की रिक्वेस्ट की है और वीडियो के आखिर में उन्होंने मैक्सटर्न को पीटने को लेकर माफी मांगी और कहा कि जो लोग उन्हें सपोर्ट करते हैं वह उनसे भी माफी मांगते हैं, क्योंकि वह खुद नहीं चाहते हैं कि वह इन सब चीजों में पड़ें. 

बता दें कि इससे पहले भी एल्विश यादव का मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जहां वह जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एक शख्स को थप्पड़ मारते हुए नजर आए थे.

साथ ही बीते साल अक्टूबर के महीने में भी एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी और रेव पार्टी का आरोप लगा था.