Jan 15, 2024, 01:16 PM IST

बाप कौन है? Fighter में ऋतिक रोशन ने बोले ये 5 धमाकेदार डायलॉग्स

Jyoti Verma

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि काफी दमदार है.

फाइटर में कई शानदार डायलॉग सुनने को मिले हैं, जिन्हें लोग लंबे वक्त तक याद रखने वाले हैं. आइये एक नजर डालते हैं उन दमदार डायलॉग्स पर.

ऋतिक रोशन एंट्री के दौरान एक डायलॉग में कहते हैं कि फाइटर वो नहीं है, जो अपने टारगेट्स अचीव करता है. फाइटर वो है, जो उसे ठोक देता है.

वहीं, पुलवामा अटैक में 40 से ज्यादा जवान मारे जाने के बाद एक और शानदार डायलॉग ट्रेलर में सुनने मिला, जब नेता कहते हैं कि बॉम ब्लास्ट, 26/11, और अब पुलवामा पिछले 50 सालों में किसी भी सरकार ने उनकी इन हरकतों का मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया. लेकिन अब बस, उन्हें दिखाना पड़ेगा कि बाप कौन है.

ऋतिक रोशन का पाकिस्तान के खिलाफ जंग से पहले एक और डायलॉग हैं जब वो दीपिका से दूर जाते हैं. दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई, पर वतन से हसींन सनम नहीं होता. 

वहीं, एक और डायलॉग ऋतिक रोशन का बेहद दमदार हैं, जिसमें वे कहते हैं हीरो में सिमट कर, सोने से लिपट कर, मरते हैं कई, पर तिरंगे से खूबसूरत कफ़न नहीं होता. 

आखिर में आंतकवादी से लड़ते हुए ऋतिक का ये वो डायलॉग है, जो शायद हर भारतीय, पाकिस्तानियों से कहना चाहते हैं. इसमें ऋतिक कहते हैं- पीओके का मतलब है पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, तुमने ऑक्यूपाइड किया है. मालिक हम है. तुम जैसे आतंकवादी की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए तो तुम्हारा हर मोहल्ला आईओपी बन जाएगा. इंडिया ऑक्यूपाइड पाकिस्तान. जय हिंद.