Mar 4, 2025, 05:43 PM IST
हानिया आमिर के हैं फैन, तो जरूर देखें उनके ये 9 पॉपुलर शो
Jyoti Verma
हानिया आमिर पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और वह भारत में भी काफी पॉपुलर हैं.
हानिया के इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिसमें से कई फॉलोअर्स भारतीय हैं.
वहीं, आज हम हानिया आमिर के 9 पॉपुलर शो के बारे में बात करेंगे, जिन्हें आप देख सकते हैं.
इश्किया शो एक रोमांटिक ड्रामा है, जो दो बहनों की कहानी है.
कभी मैं कभी तुम में हानिया ने शरजीना का रोल किया है. इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया.
दिल रूबा शो सनम के इर्द-गिर्द घूमता है जो वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत पॉपुलर है.
सियाह एक हॉरर ड्रामा है जो एक रिपोर्टर के इर्द-गिर्द घूमता है, जो सुविधाओं की कमी पर एक समाचार रिपोर्ट को कवर करने के लिए एक स्कूल का दौरा करता है.
फिर वही मोहब्बत पाकिस्तानी शो एक नौकर के बारे में है, जो अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के बाद बदला लेना चाहता है.
मेरे हमसफ़र की कहानी में हानिया ने हाला का रोल किया है, जिसमें उनके साथ अपने परिवार वाले बुरा बर्ताव करते हैं.
विसाल एक शख्स के बारे में है, जो अपनी पुरानी लाइफ को पीछे छोड़ नई लाइफ की शुरुआत करता है.
तितली शो नायला नाम की एक लड़की के बारे में है, जो जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीने का सपना देखती है.
मुझे प्यार हुआ था की कहानी साद के बारे में है, जो बचपन से ही अपनी कजिन से बेहद प्यार करता है.
Next:
2024 में आई ये 8 फिल्में छोटा पैकेट..बड़ा धमाका निकलीं
Click To More..