कभी सिगरेट-शराब की थी बुरी लत, राम बन बदली इस स्टार की किस्मत
Jyoti Verma
आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि दुनिया भर में अपने राम के किरदार से जाने जाते हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अरुण गोविल की, जो आप अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 12 जनवरी 1952 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था.
अरुण साल 1975 में अपने भाई के पास मुंबई आए थे बिजनेस करने, लेकिन इसमें उनका मन नहीं लगा और उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया.
कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने 1977 की फिल्म पहेली से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वह सावन को आने दो, सांच को आंच नहीं, राधा और सीता, हिम्मतवाला, बादल, युद्ध जैसी फिल्मों में काम किया.
इसके बाद उन्होंने टीवी पर काम करना शुरू किया. उन्होंने रामानंद सागर के शो विक्रम और बेताल के लिए ऑडिशन दिया, जहां उन्हें विक्रम का रोल मिला. यह शो काफी पसंद किया गया.
इस शो के बाद वह रामानंद सागर के दूसरे सबसे पॉपुलर शो रामायण में राम के रोल में नजर आए थे. इस शो ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई.
अरुण गोविल आज भी लोगों के बीच राम के अपने किरदार के लिए काफी पॉपुलर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें ये रोल कैसे मिला था.
दरअसल, कपिल शर्मा के शो में अरुण ने बताया था कि रामानंद सागर अपना शो रामायण बनाना चाहते थे, जिसके लिए ऑडिशन हो रहे थे. जैसे ही मुझे ये पता चला तो मैं रामानंद सागर के पास रोल मांगने गया, लेकिन उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि वो ये रोल नहीं कर पाएंगे.
हालांकि इसके बाद रामानंद सागर ने राम के रोल के लिए बहुत तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला. बाद में उन्होंने अरुण का टेस्ट लिया और फिर वो सिलेक्ट हो गए. इस शो ने उनकी किस्मत बदल दी.
1987 का शो रामायण जबरदस्त हिट रहा और इस शो के कलाकार आज भी दर्शकों को फेवरेट हैं.
वहीं, अरुण गोविल एक वक्त पर सिगरेट और शराब पिया करते थे. दरअसल, कपिल शर्मा के शो में एक्टर ने बताया था कि शो की सक्सेस पार्टी में वो ड्रिंक और सिगरेट लिए हुए खड़े थे, तभी किसी ने आकर उनसे कहा भगवान आप ये क्या कर रहे हैं.
उस शख्स की बातें सुन अरुण समझ गए थे कि किरदार से लोगों की आस्था काफी ज्यादा जुड़ गई है, जिसके बाद उन्होंने कभी भी सिगरेट और शराब को हाथ नहीं लगाया.