Apr 7, 2024, 08:57 AM IST

90s के सुपरस्टार जितेंद्र दे चुके हैं 121 हिट फिल्में, क्या आपने देखी उनकी ये 10 आइकॉनिक मूवीज

Jyoti Verma

जितेंद्र 90 के दशक के सुपरस्टार कहे जाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड में तमाम शानदार फिल्में की हैं.

वहीं, आज जितेंद्र अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 7 अप्रैल 1942 को ब्रिटिश काल में अमृतसर, पंजाब में हुआ था. 

जितेंद्र ने लगभग 200 से भी ज्यादा फिल्मों में बतौर लीड रोल काम किया है और उन्होंने 121 हिट फिल्में दी हैं और इसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

साल 1967 में आई जितेंद्र की फिल्म फर्ज सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में एक्टर एक सीआईडी ऑफर के एजेंट के रोल में नजर आते हैं. 

लिस्ट में दूसरी फिल्म हमजोली शामिल है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है.

फिल्म परिचय साल 1972 में आई थी. यह फिल्म भी हिट रही थी. इस फिल्म में एक्टर एक ट्यूशन टीचर के रोल में नजर आए हैं.

1975 में आई फिल्म खुशबू भी हिट रही थी. ये फिल्म बंगाली नोबेल पंडितमशाई पर बनी है. इसमें एक्टर डॉक्टर बृंदाबन के रोल में नजर आए हैं.

जितेंद्र की फिल्म प्रियतमा 1977 में आई थी. यह एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है, जिसमें एक्टर रवि के रोल में दिखाई दिए थे.

फिल्म धरम वीर एक सुपरहिट मूवी थी. इस फिल्म में एक्टर धर्मेंद्र और जितेंद्र दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है. यह फिल्म में उन्होंने वीर सिंह का रोल अदा किया है. 

1983 में आई फिल्म जस्टिस चौधरी में जितेंद्र आरके चौधरी के रोल में नजर आए हैं. यह फिल्म अन्याय के खिलाफ जंग लड़ते हैं.

श्रीदेवी के साथ 1984 में आई जितेंद्र की हिट फिल्म तोहफा ने दर्शकों को खासा इंप्रेस किया था. इस फिल्म में एक्टर राम बाबू के रोल में नजर आए थे और यह एक लव ट्रायंगल पर बनी फिल्म है.

फिल्म हैसियत भी जितेंद्र की हिट मूवी की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में जितेंद्र एक फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी राम के रोल में दिखे हैं.

गोविंदा और जितेंद्र की 1993 में आई फिल्म आदमी खिलौना है भी हिट रही थी. इस फिल्म में एक्टर परिवार के बड़े भाई विजय वर्मा के रोल में दिखे हैं.