कंगना रनौत की इन फिल्मों को देख हो जाएंगे उनकी एक्टिंग के फैन
Jyoti Verma
कंगना रनौत बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. वह अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.
वहीं, आज कंगना रनौत अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 23 मार्च 1986 को मंडी, हिमाचल प्रदेश में हुआ था.
कंगना रनौत ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में की थी. इसके बाद उन्होंने 2006 में फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखा, जो कि बहुत बड़ी हिट रही. गैंगस्टर कंगना की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
इसके अलावा साल 2009 में कंगना इमरान हाशमी के साथ फिल्म राज द मिस्ट्री कंटिन्यू में नजर आईं थी, जो कि हिट रही थी.
तनु वेड्स मनु कंगना रनौत की बेस्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में कंगना आर माधवन के साथ दिखी थीं और उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की थी.
लिस्ट में कंगना रनौत की 2008 की मूवी फैशन भी शामिल है. यह मॉडलिंग के ऊपर बनी मूवी है और इसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया था.
क्वीन कंगना रनौत की बेस्ट फिल्मों में से एक है. जो कि एक लड़की के बारे में है.
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कंगना ने महारानी लक्ष्मी बाई का रोल किया है.यह एक हिट फिल्म है.
2013 की फिल्म कृष 3 में कंगना रनौत ने एक निगेटिव रोल किया है, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था.
2015 की तनु वेड्स मनु 2011 की तनु वेड्स मनु की सीक्वल है. इस धमाकेदार कॉमेडी ड्रामा को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया.
2025 की रिलीज कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में है.