Jul 8, 2024, 12:43 PM IST

इन 8 आइकॉनिक किरदारों को निभाकर 80s की स्टार बनीं Neetu Kapoor

Jyoti Verma

नीतू सिंह बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हैं और वह 80 के दशक की सुपरस्टार कही जाती थीं.

आज नीतू कपूर अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 8 जुलाई 1958 को नई दिल्ली में हुई था. 

नीतू कपूर एक पंजाबी सिख फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी.

तो चलिए एक नजर डालते हैं नीतू कपूर की शानदार फिल्मों पर, जिसने उन्हें बॉलीवुड का स्टार बनाया.

साल 1981 में आई नीतू कपूर की फिल्म याराना, काफी शानदार है. यह तीन दोस्तों की कहानी है. 

ऋषि कपूर और नीतू कपूर स्टारर फिल्म खेल खेल में एक कॉमेडी थ्रिलर है.  यह फिल्म एक कॉलेज दोस्तों के बारे में है. 

फिल्म दो कलियां में नीतू कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. इस फिल्म की कहानी दो जुड़वा लड़कियों के बारे में है. 

साल 2022 में आई फिल्म जुग जुग जियो शादी और शादी में आने वाली परेशानियों को लेकर है. 

अमर अकबर एंथोनी तीन भाईयों के बारे में है, जिसमें से नीतू कपूर ऋषि कपूर की प्रेमिका के रोल में नजर आती हैं.

फिल्म प्रियतमा साल 1977 में रिलीज हुई थी. यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जो कि एक शादीशुदा कपल के बारे में है, जिनकी शादी में काफी समस्याएं आती हैं.

फिल्म चक्रव्यूह एक ऐसे शख्स के बारे में है. इस फिल्म में नीतू ने अहम भूमिका अदा की है. 

फिल्म शराफत छोड़ दी मैंने साल 1976 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में लव ट्रायएंगल के बारे में दिखाया गया है.