Apr 13, 2025, 10:56 AM IST
सतीश कौशिक ने इन फिल्मों में दी यादगार परफॉर्मेंस
Jyoti Verma
सतीश कौशक बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हुआ करते थे. उन्होंने इंडस्ट्री में तमाम शानदार फिल्में की हैं.
वहीं, आज सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी है. उनका बर्थडे 13 अप्रैल 1956 को हुआ था. तो चलिए इसी मौके पर उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर नजर डालते हैं.
साल 1987 की फिल्म मिस्टर इंडिया में सतीश कौशिक ने कलेंडर का रोल किया था. उनका यह किरदार आज भी दर्शकों को खूब पसंद आता है.
गोविंदा की फिल्म साजन चले ससुराल में सतीश कौशिक मुत्थु स्वामी की भूमिका अदा की थी और उनके इस रोल को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था.
गोविंदा और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता में सतीश ने मोहन का रोल किया था और वह इसमें वकील बने थे.
अनिल कपूर और काजोल स्टारर फिल्म हम आपके दिल में रहते हैं में सतीश ने नाथु का रोल किया. था.
अनुपम खेर और सतीश कौशिक स्टारर फिल्म कागज 2 एक कोर्ट रूम ड्रामा है. इसमें भी उनकी शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली.
लिस्ट में सतीश कौशक की कॉमेडी फिल्म देख तमाशा देख भी शामिल है.
सतीश कौशिक को आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था. यह मूवी उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी.
Next:
ओटीटी पर ट्रेंड कर रही ये मूवी देखी क्या? कम बजट की इस फिल्म ने कमाए 49 करोड़
Click To More..